
नाबालिग चचेरी बहन ने मासूम ईश्वरी को उतारा मौत के घाट
* गांव से दूर पढने चाचा के घर में रहती थी बालिका
जालना: जालना शहर में सोमवार की सुबह ८ बजे एक दिल दहला देने वाली घटना में १४ वर्षीय बालिका ने अपनी ५ वर्षीय मासूम चचेरी बहन से हर दिन हो रहे विवाद के चलते ब्लेड से उसका गला रेत कर हत्या कर दी. मरने वाली मासूम का नाम ईश्वरी रमेश भोसले बताया गया. घटना शहर के चौधरी नगर स्थित घर के बाथरूम में घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईश्वरी मूल रुप से घनसावंगी तहसील के गुंज में रहने वाली है. उसके माता पिता वही पर रहते है. पढाई के सिलसिले में वो इस वर्ष से जाना के चौधरी नगर स्थित अपने चाचा के साथ रहने आयी थी. चौधरी नगर के समीप ही एक इंग्लिश स्कूल में इस वर्ष उसका दाखिला किया गया था. कभी उसके चाचा तो कभी उसकी चाची उसे स्कूल ले जाकर छोड़ते थे. मृतक बालिका के चाचा चार दिन पहले कुछ काम से कोल्हापुर गए हुए थे.
* बाथरूम भीतर से बंद कर मासूम को उतारा मौत के घाट
इस मामले में मृतक का चाची जो की आरोपी की मां है ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है की आज सुबह हमेशा की तरह उसकी १४ वर्षीय बेटी स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी जबकि उसकी भतीजी बाथरूम में नहा रही थी. इस बीच आरोपी बालिका बाथरूम में गई तथा भीतर से दरवाजा बंद कर दिया. अचानक ५ वर्षीय ईश्वरी की जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. घर के लोगों ने जब दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो किसी दरवाजा नहीं खोला गया. जिसके बाद पड़ोसियों को बुलाकर आवाज लगाई गई. जब दरवाजा तोड़ने की तैयारी की गई तब १४ वर्षीय बालिका ने भीतर से दरवाजा खोला. इस समय उसके स्कूल के कपडे खून से लथपथ थे. जब भीतर देखा गया तो ईश्वरी के गले, चेहरे तथा शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घावों के निशान दिखाई दिए तथा वो पूरी तरह खून से लथपथ थी. उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया.

इस मामले में आरोपी बालिका की मां की फरियाद पर जालना तहसील पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने आरोपी बालिका को हिरासत में ले लिया है.
* हत्या के कारणों को लेकर सभी असमंजस लेकिन असुरक्षा की भावना से किया गया कृत्य
दिल दहला देने वाली इस घटना के कारणों को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. लेकिन प्राथमिक कयास यही है कि गांव से आई छोटी चचेरी बहन के कारण आरोपी बालिका में असुरक्षा की भावना थी. कुछ दिन पहले स्कूल में मोबाइल चुराने के कारण प्राचार्य ने उसके माता -पिता से इसकी शिकायत की थी. जिस कारण सभी उसे डांट रहे थे. वो दिन तक स्कूल भी नहीं गई थी. इन सबके के चलते आज उसने मौका मिलते ही मासूम को मौत के घाट उतार दिया.
* ब्लेड को कर दिया फ्लश!

सूत्रों की माने तो पुलिस मामले की जांच में जुडी है. जिस ब्लेड से हत्या की गई वो अभी तक मिली नहीं है. हत्या के बाद उसे फ्लश कर दिए जाने का कयास लगाया जा रहा है. हत्या के बाद नाबालिग बालिका ने बाथरूम को धोने का भी प्रयास किया तथा कपड़े भी बदले लेकिन मरने के पहले मासूम की चीख के कारण सभी लोग बाथरूम के पास पहुंच चुके थे जिस कारण उसे सबूत मिटाने का समय नहीं मिला. बाथरूम से निकलने के बाद खून से सने उसके पंजों के निशान भी घर में दिखाई दे रहे थे. बालिका को ब्लेड से इतनी बुरी तरह जगह जगह पर काटा गया था इससे यही महसूस होता है की यह एक तरह का वहशियाना कृत्य था जिसे पूरी साजिश के तहत को अंजाम दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे, गुनाह शाखा पुलिस निरीक्षक सुभाष भुजंग सहित तालुका पुलिस की टीम भी पहुंच गई थी.
आरोपी के विरुद्ध भांदवी की धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज किए जाने की जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक संभाजी वडते ने दी. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अंभोरे कर रहे है.