
केरल में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया जालना आईस हॉकी टीम ने
* ९ वी राज्य स्तरीय आईस हॉकी स्पर्धा कोच्ची में संपन्न हुई
* आईस स्केटींग के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय फाइनल मुकाबले में मराठवाड़ा की टीमें पहुंची
जालना: केरल के कोच्चि शहर में २२ से २७ नवंबर तक चली ९ वी राज्य स्तरीय आईस हॉकी स्पर्धा में जालना की टीम ने कम समय में तैयारी करते हुए भी सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता हासिल की जिसके चलते खिलाडियों का अभिनंदन किया जा रहा है.
इस राज्यस्तरीय आईस स्केटींग स्पर्धा में मराठवाडा के लातूर, जालना और नांदेड के खिलाडियों ने भाग लिया था. जालना के चार खिलाड़ी और नांदेड़ के खिलाड़ियों को मिलाकर बनी विभागीय टीम का मुकाबला फाइनल में लातूर और बुलढाणा जिले की संयुक्त विभागीय टीम के साथ हुआ. कांटे के इस मुकाबले में लातूर की टीम विजयी रही. यह पहली बार है जब आईस स्केटींग में मराठवाड़ा के खिलाड़ियों का वर्चस्व रहा.

जालना के जिन खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ उनमें इब्राहिम सिद्दीकी, सार्थक जैन, दिवेश अग्रवाल, वेदांत बियानी का समावेश है. नांदेड के खिलाड़ियों में संशयित कांबले, श्रेयांक वांगीकर, प्रसाद कंकाल, अभिनव गुप्ता, यज्ञेश तिडके को भी सिल्वर मेडल प्रदान किया गया.

जालना से गई लड़कियों की टीम में जानवी खांडेकर, प्रांजल पाचफुले हर्षदा मिटकरी को भी सहभाग प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.
इस सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षक इमरान खान का केरल में दो दिन तक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इन खिलाड़ियों को जालना में कोच सैय्यद निसार ने प्रशिक्षण दिया था. उन्हीं के नेतृत्व में टीम केरल गई थी. एनआयएस प्रशिक्षक देवानंद नेमाने ने भी खिलाड़ियों का खेल की बारिकियों को लेकर मार्गदर्शन किया.
