इंडियन आर्मी में शामिल होने पर पूरे गांव ने मनाया जश्न

सेना में शामिल होने वाला गांव का पहला युवक बना शरद मीठे

जालना जिले के घनसावंगी तहसील स्थित एक छोटे से गांव निपानी पिंपलगांव के युवक शरद बाबासाहेब मीठे का चयन इंडियन आर्मी में होने से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.

रविवार शाम को जब शरद अपने गांव पहुंचा तो गांव भर के लोगों ने पूरे जश्न के साथ उसका स्वागत कर गांव में शोभायात्रा निकाली. जहां जगह जगह पर उसका स्वागत किया गया. इस समय देशभक्ति के गीतों की धुन पर गांव के युवाओं ने भी जमकर जश्न मनाया.

इस अवसर पर गांव की सरपंच प्रतिभा प्रदीप बिरनाले, उपसरपंच रेवती ज्ञानेश्वर ढेंबरे, सदस्य सोपान नारायण मीठे, संगीता अनिरुद्ध ढेंबरे के साथ ही ज्ञानेश्वर मीठे, डॉ योगेश ढेबरे, प्रदीप ढेबरे, गोविंद ढेबरे नीलावती ढेबरे, सोमनाथ गव्हाणे, अनिल काले, गांव भर के लोगों ने शरद का स्वागत किया.

शरद ने उसके हो रहे स्वागत को पूरे गांव की उपलब्धि करार दिया तथा कहा कि वह गांव के लोगों में शिक्षा और देशभक्ति को जन जागृत करने के लिए हर समय प्रयास करते रहेंगे.