सार्थक चौधरी अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए रवाना

जालना: जालना के सार्थक सचिन चौधरी का चयन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग चैंपियन प्रतियोगिता के लिए हुआ है. स्पर्धा में भाग लेने के लिए सार्थक बीते दिन रवाना हुआ. उसके साथ कपिल चौधरी और योग शिक्षक वैभव आर्य भी है. सार्थक की इस उपलब्धि पर उसका अभिनंदन  आबकारी अधीक्षक पराग नवलकर, स्थागुशा के सचिन चौधरी, योग प्रशिक्षक वैष्णवी आर्य, सतीश कापसे आदि ने किया.

सार्थक चौधरी