
एड अश्विनी धन्नावत को जालना भूषण अवार्ड घोषित
जालना: अश्विनी महेश धन्नावत को ग्लोबल स्कॉलरशिप फाउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य द्वारा जालना भूषण पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई.
यह पुरस्कार उन्हें कानून के क्षेत्र में महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए कार्यों और मानव अधिकार के माध्यम से एड महेश धनावत के साथ कार्य करते हुए जालना शहर के मूर्ती बेस का बंद रास्ता खोलने के लिए किए गए सफल प्रयासों तथा शहर में सड़कों, नालों, खुली नालियों आदि जैसी विभिन्न समस्याओं को उठाने के लिए दिया जाएगा.
उन्हें यह पुरस्कार पुणे में संपन्न होने वाले विशेष समारोह में पद्मश्री पोपट भागोजी पवार के हाथों दिया जाएगा. इस सफलता पर एड अश्विनी धन्नावत का सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.
