
मराठा समाज जनजागृति को लेकर तहसील निहाय बैठकों का होगा आयोजन – अरविंद देशमुख
* मराठा महासंघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा
जालना: अखिल भारतीय मराठा महासंघ जिला शाखा के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद राव देशमुख की अध्यक्षता में सरकारी विश्राम गृह में रविवार को संपन्न हुई. जिसमें व्यापक मुद्दों पर चर्चा की गयी और भविष्य के आंदोलन की योजना एवं दिशा तय की गयी. निर्णय लिया गया की मराठा समाज जनजाति के लिए तहसील स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा.
मराठा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र कोंढरे के निर्देश पर मराठा आरक्षण सहित मराठा समुदाय की मांगों को लेकर विभिन्न रणनीतिक निर्णय लेते हुए राज्य भर में जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर राज्यपाल द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज एवं महात्मा ज्योतिबा फुले को लेकर दिए गए वक्तव्यों का निषेध कर मोर्चा निकालने, जालना बंद सहित अन्य आयोजन करने को लेकर निर्णय लिए गए.
इस बैंक में सदस्यों की संख्या में वृद्धि, अन्नासाहेब पाटील आर्थिक विकास मंडल के मानदंड एवं अधिकतम लाभार्थियों को योजना की जानकारी, युवाओं को कर्ज उपलब्ध करवाने के साथ ही मराठा समाज की अन्य मांगों को लेकर चर्चा की गई.

इस बैठक में मराठा महासंघ के जिलाध्यक्ष अरविंद देशमुख के साथ ही जिला महासचिव संतोष कराले, अशोक पडूल, सुभाष चव्हाण, शैलेश देशमुख, शुभम टेकाले, रवीकुमार सूर्यवंशी, बालासाहेब देशमुख, कैलास सरकटे, बालाजी माने, राम काले, आकाश जगताप सहित पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.