
समय की जरूरत है एमपीजे का बंधुत्व अभियान – न्याय आर यू इंगले
* १० दिसंबर तक चलने वाले अभियान की संविधान की शपथ लेकर शुरुआत
* अंबड शहर में संविधान दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
जालना: देश के संविधान ने हमें वे सारे अधिकार दिए है जिसका उपयोग कर सभी लोग एक साथ तरक्की की दिशा में आगे बढ़ सकते है. संविधान ने हमें हमारी जिम्मेदारियां भी बताई है तथा इसमें सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है. मुव्हमेंट फॉर पीस एंड जस्टिस द्वारा शुरू किए गया बंधुत्व अभियान सभी को एक साथ लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस तरह के अभियान समय की जरुरत बन चुके है.

यह प्रतिपादन अंबड न्यायालय के न्यायाधीश आर यू इंगले ने किया. संविधान दिवस के अवसर पर शनिवार की शाम को अंबड शहर के डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा के पास एमपीजे द्वारा विशेष समारोह का आयोजन कर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई तथा सभी को संविधान के पालन की शपथ दिलाई गई. इस कार्यक्रम में न्याय इंगले ने मार्गदर्शन किया. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में न्याय डी एम गायकवाड, उपविभागीय अधिकारी कपड़नीस, एड गाढेकर मैडम, समाज कल्याण अधिकारी राठोड मैडम,इंशाअल्लाह ग्रुप के अध्यक्ष अनवर कुरैशी, डॉ विनोद वाघलकर, मौलाना सादेख मजहरी, नगरसेवक बालू खरात, विश्वजीत खरात कौसर शेख के साथ ही एमपीजे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीम पाशा मिया उपस्थित थे.

इस समय प्रमुख वक्ताओं ने अपनी बात रख कर संविधान के बारे में बताया साथ ही एमपीजे के अभियान की सराहना कर इसे हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया.
* १० दिनों तक चलेगा बंधुत्व अभियान

अजीम पाशा मिया ने इस समय एमपीजे द्वारा २६ नवंबर संविधान दिवस से १० दिसंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस तक चलाए जाने वाले बंधुत्व अभियान की जानकारी दी और कहा कि डॉ बाबासाहेब अंबेडकर ने आपसी भाईचारे और बंधुत्व की जो परिभाषा की थी उसी को सभी तक पहुंचाना है. जिसके तहत देश का विकास तभी संभव है जब सभी लोग एक साथ मिलकर कार्य करें तथा कतार में जो सबसे आखिर में खड़े हुए लोग है उन्हें भी विकास का पूरा मौका दिया जाए. इस सोच को सभी तक पहुंचाना के लिए अभियान को कॉलेज, स्कूलों, नुक्कड़ सभाओं तथा कॉर्नर मीटिंग के जरिए जन जन तक पहुंचाया जाएगा.

इस पूरे उपक्रम को सफल बनाने के लिए एमपीजे अंबड शहर अध्यक्ष तारीख शाह, सचिव जफर खान, उपाध्यक्ष आवेस खान, उपाध्यक्ष शाहिद फारुखी, आसिफ शेख, असद शेख, कोषाध्यक्ष बाबा पठान, सोहेल पठान, एसके अजहर, संतोष परदेसी, कय्युम पठान, शेख शब्बीर अंबडवी, कौसर शेख, दाई शेख, माज शेख असलम खान सहित एमपीजे के पदाधिरियों और सदस्यों ने परिश्रम किया.
