
संविधान द्वारा दिए अधिकारों का उपयोग देश विकास में हो – शेख वहीद
* इकरा उर्दू स्कूल में संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया
जालना: भारत को आजादी दिलाने के लिए जिन मूल्यों पर चलकर देश ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया उन मूल्यों के आधार पर हमारे देश का संविधान बनाया गया है. संविधान ने जहां हमें कई अधिकार दिए है वही हमें एक अच्छे नागरिक बनने के लिए कुछ जिम्मेदारियां भी दी है. इन जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हुए संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का उपयोग देश विकास में होना जरूरी है. इसके लिए शिक्षित होना सबसे पहली जिम्मेदारी है.
यह प्रतिपादन पूर्व नगरसेवक तथा चिश्तिया एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शेख वहीद ने किया. संविधान दिन के उपलक्ष्य में शहर के कबाड़ी मोहल्ला स्थित इकरा उर्दू प्राइमरी स्कूल में आयोजित समारोह में वे बोल रहे थे.
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल में विविध उपक्रम चलाए गए. इस समय सभी ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी तथा संविधान का पालन करने की शपथ भी ली. स्कूल के मुख्याध्यापक मोहम्मद मुजम्मिल खान ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
उपक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षकवृंद, कर्मचारीवृंद और विद्यार्थियों ने परिश्रम किया.
