विजयोत्सव में विद्यार्थियों का दिखा अनुशासन  

* पोद्दार स्कूल का वार्षिक क्रीड़ा दिवस उत्साह के साथ संपन्न

जालना: शनिवार को जालना शहर के पोदार इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा दिवस विजयोत्सव के रूप में मनाया गया. इस समय विद्यार्थियों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं और स्पर्धाओं में पूरे अनुशासन के साथ अपने हुनर का जलवा सभी को दिखाया. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खो-खो खिलाडी तथा शिव छत्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रियंका येले ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस समय प्रमोद खरात, लुईस रोडरिक्स भी विशेष रूप से उपस्थित थे. 

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य अभिजीत दिवे और मुख्य अतिथि के हाथों मशाल प्रज्वलित कर की गई. इस समय प्राचार्य अभिजीत दिवे ने व्यक्तित्व विकास में खेल के महत्व को समझाया तथा कहा की खेल में हार – जीत मायने नही रखती है बल्कि खेल को टीम स्पिरिट से खेलना और उसमें अपना पूरा हुनर दिखाना जरूरी है. 

फोटो: वार्षिक क्रीड़ा दिवस विजयोत्सव के उपलक्ष्य में पोद्दार स्कूल के विद्यार्थियों ने विविध खेल प्रतियोगिताओं और ड्रिल में भाग लिया.

खेल प्रतियोगिताओं के तहत विद्यार्थियों ने दौड़, ड्रिल सहित विविध स्पर्धाओं में बढचढ कर हिस्सा लिया. स्कूल के एक्वा, वेंटस, इग्निस और टेरा सदनों के विद्यार्थियों ने पुरे अनुशासन से विविध स्पर्धाओं में भाग लेकर अंक बटोरे. टेरा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बेस्ट सदन का खिताब जीता. विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए. 

उपक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार्य अभिजीत दिवे के नेतृत्व में उपप्राचार्य रानी मारिया, प्रशासकीय अधिकारी आनंद मिश्रा, समन्वयक योगेंद्र तिवारी सहित शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने परिश्रम किया.