मैराथन में सेंट मेरिज के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

* स्वर्ण जयंती महोत्सव वर्ष

जालना: स्थानीय सेंट मेरिज स्कूल के विद्यार्थियों के लिए स्वर्ण जयंती महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ३ किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसके कक्षा ८ वी से १० वी तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया.

शनिवार को सेंट मेरिज स्कूल से शुरू हुई यह दौड़, हनुमान घाट,  जवाहर बाग, मुर्गी तालाब, फायर ब्रिगेड, काले चौक होते हुए स्कूल तक आयोजित की गई थी. 

विविध तीन ग्रुप के लडके और लडकियों के लिए आयोजित इस   स्पर्धा में कक्षा ८ के लड़कों में प्रणव घुगे प्रथम, श्रेयस कुंगल द्वितीय तथा रुद्र मिटकरी तीसरा स्थान पर रहा. कक्षा ८ वी की लड़कियों में लवीना गिंदोडिया प्रथम, रेणुका शुक्ला द्वितीय तथा जोआन्ना निर्मल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.

कक्षा ९ वीं के ग्रुप के लड़कों में ओम घुगे प्रथम, पवन पडोल द्वितीय तथा सार्थक मालुसरे तीसरे स्थान पर रहा वीं कक्षा ९ वी की लड़कियों में समृद्धि गंगवाने ने प्रथम, जोशी वेदांती दूसरे तथा रुशिता छडीदार तीसरे स्थान पर रही.

कक्षा दसवीं के ग्रुप के लड़कों में पुष्कर शेजुल प्रथम, संकेत क्षीरसाठ दूसरे तथा ऋषिकेश काकडे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 

पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में उपशिक्षाधिकारी बीआर खरात ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने छात्रों को हर क्षेत्र में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील की.

फोटो: सेंट मेरिज स्कूल द्वारा आयोजित मैराथन स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

स्कूल के प्राचार्य रेव्ह फादर मनोज ने कम समय में इस दौड़ को सफल बनाने के लिए सभी की मेहनत की सराहना की. उपक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने  विशेष परिश्रम किया.