
गाईडस् प्रशिक्षक्षार्थियों ने पारसी टेकडी पर किया वृक्षारोपण
जालना: जालना भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला कार्यालय एवं शिक्षा विभाग जिला परिषद के सहयोग से जालना में गाइड कैप्टन प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर 18 नवंबर से 24 नवंबर 2022 तक आयोजित किया गया था.

इस शिविर में भाग लेने वाले गाईड प्रशिक्षणार्थियों ने २३ नवंबर को पारसी टेकडी पहुंच बडे पैमाने पर वृक्षारोपण किया. इस समय जिला प्रशिक्षण आयुक्त अख्तर जहां कुरैशी, कैंप प्रमुख सोनिया शिरसाठ, शिबिर सहाय्यक साधना नगराले व गाईड्स प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.