
26/11 के शहीदों की याद में डॉ सचदेव की हर दिन १० किमी दौड
जालान: मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में पुलिस जवानों ने बड़ी हिम्मत के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था. इन शहीदों को नमन करने के लिए शहीद अशोक कामटे स्मृति फाउंडेशन की ओर से 12 साल से सांगली में अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस दौड़ में शामिल लोगों के समर्थन में तथा शहीदों की याद में जालना के फिटनेस गुरु डॉ कैलाश सचदेव पिछले चार दिनों से हर दिन १० किमी दौड़ पूरी कर जालना शहर के नागरिकों में स्वास्थ्य को लेकर जनजागृति कर रहे है साथ ही देशभक्ति की भावना हर नागरिक तक पहुंचा रहे है.
डॉ कैलाश सचदेव ने बताया की भारत स्वस्थ रहेगा तो हर परेशानी का मुकाबला करेगा. दौड स्वस्थ रहने का सबसे आसान तरीका है. देश भर में चाहे जहां पर भी मेरॉथॉन जैसे आयोजन होते है वे उनके समर्थन में जालना में उपक्रम चलाते है ताकी लोगों को जनजागृत करने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके. मुंबई आतंकी हमला कोई भुला नही है. इसमें पुलिस जवानों की जान भी चली गई थी. उनकी याद में उपक्रम को जालना में भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.
2011 से संगती से मुंबई शहीद रन 470 किमी तक दौड़ का आयोजन हो रहा है. मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से आतंकियों के हमले का मुकाबला किया और अपनी जान जोखिम में डाली. उन शहीद वीरों को नमन करने के लिए शहीद अशोक कामटे स्मृति फाउंडेशन संगती में 12 साल से लगातार अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. दौड़ 470 किमी है. 22/11/2022 को सांगली से शुरू 26/11/2022 को मुंबई पहुंचेगी. यह दौड़ सांगली, कराड, सातारा, पुणे, लोनावाला, खोपोली पनवेल, नवी मुंबई होते हुए गेट वे आफ इंडिया पहुचेगी जहां पर शहीदों को सलामी दी जाएगी.
