जालना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

*पति-पत्नी घर में ही करवाते थे वेश्याएं उपलब्ध * मुंबई की दो कॉल गर्ल्स, एक ग्राहक, पति-पत्नी, और बुजुर्ग महिला हिरासत में

जालना: आधुनिकता के इस दौर में वेश्याव्यवसाय में भी बदलाव आ रहे है. पहले चुनिंदा इलाकों, होटल, लॉज में ये धंधा जोरों पर चलता था लेकिन अब तो इस धंधे से जुड़े लोग ग्राहकों को अपने घर के आलीशान बिस्तर और दूसरे शहर से लड़कियां उपलब्ध करवा रहे है. ऐसे ही एक मामले में उप विभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु ने शहर के नुतन वसाहत परिसर स्थित रेवगांव रोड के एक घर में छापा मारकर. ग्राहक और दो कॉलगर्लस के साथ ही अड्डा चलाने वाले संतोष उढाण और उसकी पत्नी को भी धर दबोचा. इस समय घर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को भी हिरासत में लिया गया है. 

* पुलिस को लंबे समय से थी उढाण पति -पत्नी की तलाश

जालना शहर के कांचन नगर, शिवनगर और नूतन वसाहत के लोगों ने संतोष उढाण और उसकी पत्नी द्वारा घर में ही बाहर के लोगों और वेश्याओं को लाकर धंधा शुरू करने संबंधीत कई शिकायतें इससे पहले पुलिस अधीक्षक से की थी. जिसके बाद इन दोनों ने अपना घर बदल दिया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी. इन दोनों के रेवगांव रोड परिसर में रहने की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस इन पर नजर रखे हुए थी.

* आज पुलिस को मिली थी पुख्ता जानकारी

इस बीच पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली थी की मुंबइ की दो कॉल गर्लस को वेश्याव्यवसाय के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने जाल बिछाकर शाम करीब ४ बजे पुरे नियोजन के साथ एक नकली ग्राहक को घर में भेजा. जब सब कुछ तय हो गया तब नकली ग्राहक ने पुलिस को सिग्नल दे दिया तथा पुलिस दस्ते ने बिना देरी किए घर में घुस कर तलाशी अभियान चलाया. इस समय घर के एक कमरे में एक ग्राहक रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकडा गया.  दो कॉल गर्ल्स को भी धर दबोचा गया. पति – पत्नी के अलावा घर की एक बुजुर्ग महिला को भी हिरासत में ले  लिया गया है. 

खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में  उपविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज राजगुरु, सहायक पुलिस निरीक्षक निशा बनसोडे, उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ, दादासाहेब चव्हाण ने अनजाम दी. 

* नया घर खरीद के बडे पैमाने पर धंधा चलाने का नियोजन!

पुलिस ने आज जिस घर पर छापा मारा वह घर किराये पर लिया हुआ नजर नहीं आ रहा था. पुलिस का प्राथमिक कयास यही है की इस घर को खरीदा गया है. यहां पर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है.

फोटो: पुलिस ने जालना में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया.