
बचपन का लुत्फ उठाने के लिए नेत्रहीन छात्रों को क्रिकेट बैट प्रदान
जालना: श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों को खेलने के लिए क्रिकेट बैट प्रदान की गई. शहर के नीरज जैन, विक्रांत चिलकलवार, राकेश संचेती रमेश काले, राहुल बोरा, मयुर राऊत ने नेत्रहीनों के साथ समय भी बिताया. इस समय स्कूल के मुख्याध्यापक रमेश नाहर भी मौजूद थे.
इस समय नीरज जैन ने कहा कि बच्चों को बचपन में खेलकूद का पूरा मौका मिलने पर उनका व्यक्तित्व निखरता है. जालना में गुरु गणेश संस्था द्वारा चलाए जा रहे नेत्रहीन विद्यालय में विद्यार्थियों को खेल में भी आगे बढ़ाने के उद्देश्य से क्रिकेट सामग्री उपलब्ध करवाने का नियोजन किया गया है. आगामी समय में क्रिकेट स्पर्धाओं का भी आयोजन करने का लक्ष्य है.

