
कुए में गिरने से बालक की मौत
जालना: जालना शहर के ढवलेश्वर स्थित मंदिर के कुंए में डूबने से १२ वर्षीय बालक की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार की सुबह ८ बजे घटी. बताया गया कि बालक मतिमंद था.

१२ वर्षीय केशव संतोष पिनमकर निवासी शिक्षक कॉलनी. शुक्रवार की सुबह ७ बजे खेलने के लिए घर से बाहर निकलना था. मंदिर में एक पुरातनकालीन कुआ है जिसमें नीचे जाने के लिए सीढ़ियां भी है. बालक नीचे उतर तथा पानी में डुब गया जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल ने पहुंच बालक की लाश को बाहर निकाला. इस कार्यक्रम के लिए अग्निशमन दल के अधिकारी माधव पानपट्टे, शिफ्ट इंचार्ज संदीप दराडे, फायरमन राहुल नरवडे, सागर गडकरी, रवि बनसोडे किशोर सगट, विनायक चव्हाण आदि ने परिश्रम किया.