अंडर ब्रिज के काम में देरी करने वाले अभियंता को निलंबित करने की मांग

जालना: जालना रेलवे स्टेशन से सटे गेट क्रमांक ७८ के पास बनाए जा रहे अंडर ब्रिज में हो रही देरी के कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है. इसलिए काम में देरी के लिए जिम्मेदारी अभियंता को तत्काल निलंबित कर इस काम को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर जालना रेल्वे संघर्ष समिती ने नांदेड रेलवे के विभागीय प्रबंधक उपेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा.

समिति के महासचिव फिरोज अली मौलाना द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि,  जालना रेल संघर्ष समिति ने इस अंबड ब्रिज के निर्माण को लेकर आवाज उठाई थी. जिसके चलते वर्ष २०१४-१५ के बजट में इस काम के लिए ३ करोड़ रुपए की राशि भी उपलब्ध कराई गई थी. 

इसके बाद इस ब्रिज के निर्माण के लिए नगर पालिका, जिलाधिकारी और रेलवे अभियंता से लगातार संपर्क बनाया गया लेकिन तीनों महकमे एक दूसरे में उंगलियां उठाते रहे. आखिरकार एक साल पहले रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे ने ब्रिज के काम का भूमिपूजन किया. ३ माह में बनने वाला यह ब्रिज एक साल बाद भी अधूरा ही है. संबंधित अभियंता तारीख पे तारीख दे रहा है. 

काम में हो रही देरी के कारण शहर के करीब क लाख आबादी वाले इलाके में रहने वाले तथा विविध कार्यालयों में काम करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. इसलिए अभियंता को निलंबित कर काम शीघ्र पूरा किया जाए.