अतिक्रमण तोडू दस्ते की तानाशाही के चलते नप मुख्याधिकारी को घेरा

* मूथा बिल्डिंग परिसर का अतिक्रमण हटाने के बाद उग्र हुए छोटे व्यापार * जनहित याचिका दाखिल फिर भी लापरवाह नप

जालना: जालना शहर में अतिक्रमण सभी के लिए सर दर्द है लेकिन नप का अतिक्रमण तोडू दस्ते हथेली पर कमाने और खाने वालों को ही निशाना बनाकर एक तरह से तानाशाही कर रहा है. यह आरोप  आज मुथा बिल्डिंग परिसर में पुल के पास हातगाडी लगाकर व्यवसाय करने वालों ने लगाया. करीब ४० छोटे व्यापारियों ने समाज सेवक सैयद रहीम और साद बिन मुबारक के नेतृत्व में न प मुख्याधिकारी संतोष खांडेकर का घेराव किया.

फोटो: छोटे व्यापारियों ने समाज सेवक सैयद रहीम और साद बिन मुबारक के नेतृत्व में न प मुख्याधिकारी का घेराव किया था. 
* मुथा बिल्डिंग परिसर के हॉकर्स को रास्ते से हटाया

आज नप अतिक्रमण तोडू दस्ता जालना शहर के मुथा बिल्डिंग के सामने सड़क पर हाथ गाडी लगाकर कपड़े बेचने वाले व्यापारियों (हॉकर्स) पर कार्रवाई करने पहुंचा. इस समय इन छोटे व्यापारियों ने जब विरोध किया तो उनकी एक भी नहीं सुनी गई तथा उन्हें सड़क से हटा दिया गया. 

* हातगाडी लगाकर करते है व्यवसाय

इन गरीब व्यापारियों का कहना रहा कि उन्होंने किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं किया है. सडक के किनारे लगे गट्टुओं के भीतर अपना सामान हातगाडी या फिर अलमारी नुमा बॅक्सों में रख कर वे दिन भर में मात्र इतना कमाते है की उनके परिवार के लोगों का पेट भर सके.

फोटो: जालना नगर पालिका द्वारा मुथा बिल्डींग परिसर के अतिक्रमण को तोडा गया. 
* मुख्याधिकारी का किया घेराव

इस समय इन व्यापारियों ने समाज सेवक सैयद रहीम से संपर्क कर उनके समक्ष अपनी बात रखी. जिसके बाद सभी जालना नप पहुंचे तथा मुख्याधिकारी संतोष खांडेकर का घेराव कर एकतरफा वो भी केवल गरीबों पर हो रही कार्रवाई रोकने की मांग की. मुख्याधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया. 

* गरीबों पर कहर अमीरों पर रहम - सैयद रहीम

सैयद रहीम ने कहा कि जालना शहर के मुख्य बाजारों तथा कमर्शियल इलाकों में अमीरों ने बडे बडे अतिक्रमण कर रखे है. लेकिन भ्रष्ट अधिकारी इन अमीरों के पास जाकर उनके पैर पड़ते नजर आ जाते है जबकि गरीबों पर ये लोग रुबाब डालकर उनका धंधा चौपट कर रहे है. कार्रवाई करनी है तो पहले शहर के बडे बडे तथा अमीरों के अतिक्रमणों को हटाकर की जाए. गरीब हातगाडी चालकों की रोजी रोटी छीनने से कुछ भी हासिल होगा नहीं. शहर में हॉकर्स जोन भी नहीं है जहां गरीब अपना धंधा कर सके. इसलिए जो लोग सड़क के भीतर बैठक कर व्यवसाय कर रहे है उन्हें परेशान न किया जाए.

फोटो: जालना नगर पालिका द्वारा मुथा बिल्डींग परिसर के अतिक्रमण को तोडा गया. 
* जनहित याचिका दो माह पहले दायर की - साद बिन मुबारक

इस समय एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के जालना जिलाध्यक्ष साद बिन मुबारक ने तीन किलों कागजों से भरी फाईल न प मुख्याधिकारी संतोष खांडेकर को बताई तथा कहा की वे पिछले एक साल से शहर के अतिक्रमण को तोड़ने की मांग कर रहे है. आयुक्त कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों ने नप को अब तक ११ बार पत्र देकर कार्रवाई करने को कहा है लेकिन आज तक अतिक्रमण नहीं तोडा गया. लोगों ने नालियां बंद कर सडक पर अतिक्रमण किया है, बिजली के खंबे तक कंपाउंड वॉल के भीतर ले लिए गए है. लेकिन नप ने कोई कार्रवाई ही नही की. इस मामले को लेकर औरंगाबाद हाईकोर्ट बेंच में जनहित याचिका दायर की जा चुकी है तथा अब अदालत ही जालना शहर की जनता के साथ इंसाफ करेगी. 

* ये लोग पहुंच नप कार्यालय नप कार्यालय में समाज सेवक सैयद रहीम और साद बिन मुबारक के साथ ही फहाद चाऊस, आवेस खान, आमिर सिद्दीकी आदि सहित बडी संख्या में छोडे  व्यापारी उपस्थित थे.