जरूरतमंदों की सेवा में ही मानसिक सुख-गर्ग

*लायंस क्लब गोल्ड द्वारा कंबल वितरित

जालना. लायंस क्लब आफ जालना गोल्ड ग्रुप द्वारा माली पिंपलगांव में बीते दिन जरूरतमंद महिला पुरुषों को ठंड से बचने के लिए गर्म ब्लैंकेट प्रदान किए गए. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रामनिवास गर्ग ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा में ही मानसिक सुख है. 

इस समय रामकुंवर अग्रवाल ने क्लब द्वारा वर्ष भर चलाए जाने वाले विविध उपक्रमों को लेकर जानकारी दी.  उन्होंने कहा की नेत्र चिकित्सक, अन्नदान और वृक्षारोपण जैसे उपक्रम में अब सभी का भरपूर सहयोग मिल रहा है. 

फोटो: लॉयन्स क्लब गोल्ड ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों को ब्लैंकेट वितरित किए गए.

 माली पिंपलगांव के श्री कृष्ण मंदिर के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक हुरगट ने की. इस समय गोल्ड के सचिव रामकुंवर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामदेव श्रोत्रिय, ओजस्वी क्लब के सचिव अशोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र अग्रवाल. अंत में महाराज रामराव घुले ने आभार माना.