
बाल निरीक्षण गृह के बच्चों के साथ बिताया समय
जालना: अग्र शक्ती बहुमंडल ने बुधवार को जालना शहर स्थित बाल निरीक्षण गृह के बच्चों के साथ समय बिताया. इस समय विद्यार्थियों को चादर भेट दी गई तथा उनके लिए अल्पोपहार की भी व्यवस्था की गई थी.
इस समय मंडल की अध्यक्षता प्रीती मल्लावत, बाल न्याय मंडल के अध्यक्ष कारमोटे, बाल न्याय मंडल के सदस्य एड अश्विनी धन्नावत, रामदास जगताप आदि के साथ ही मंडल की सचिव ममता गुप्ता, कोषाध्यक्ष आयुषी बगडिया, रजनी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
