
आईस हॉकी के लिए जालना की टीम पहुंची केरला
जालना: ९ वी राज्य स्तरीय आईस हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जालना की टीम दो दिन पहले रवाना हुई थी. आज टीम के सभी सदस्य केरल के कोच्चि शहर पहुंच गए
जालना की इस टीम में इब्राहिम सिद्दीकी, दिवेश अग्रवाल, सार्थक जैन, वेदांत बियानी, प्रांजल पाचफुले , जान्हवी खांडेकर, हर्षदा मिटकरी का समावेश है. टीम के साथ कोच सैय्यद निसार भी मौजूद है.
कोच्ची में २४ से २७ नवंबर तक स्पर्धा होगी. टीप सोमवार की शाम को रवाना हुई थी तथा आज बुधवार दोपहर को पहुंच गई.
जालना की इस टीम को जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड, पुलिस अधीक्षक डॉ अक्षय शिंदे ने विशेष रूप से शुभकामनाएं दी. रवानगी से पूर्व आइस हॉकी एसोसिएशन की ओर से टीम का विशेष रूप से सम्मान किया गया.