रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अंतर शालेय प्रतियोगिता उत्साह के साथ संपन्न

जालना: जालना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार और रविवार दो दिनों तक विविध अंतरशालेय प्रतियोगिताएं उत्साह के साथ संपन्न हुई.

इन स्पर्धाओं में जालना शहर के १२ स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इनमें कविता प्रस्तुती, निबंध लेखन, ग्रुप डान्स, भाषण सहित अन्य स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था.

आरती भक्कड, नेहा पाटणी, डॉ सुजाता नानावटी, रिया सावंत, गोविंद बोरकर, अक्षय शिंदे, डॉ संगीता लोया आदि ने विविध स्पर्धाओं के जज की भूमिका निभाई.

स्पर्धाओं के सफल आयोजन को लेकर स्कूल के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक ने मुख्याध्यापिका, शिक्षकवृंद सहित सभी का विशेष रूप से अभिनंदन किया.

फोटो: जालना स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में अंतरशालेय प्रतियोगिताएं उत्साह के साथ संपन्न हुई.