भक्ति कातूरे की सफलता

जालना: स्थानीय सेंट जॉन्स स्कूल की कक्षा ९ वी की छात्रा भक्ती सतीश कातूरे ने जालना तहसील स्तरीय शालेय क्रीडा स्पर्धा के तहत आयोजित शतरंज स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसने सभी पांच खेल जीत कर पूरे अंक प्राप्त कर यह सफलता हासिल की.
उसकी इस सफलता पर उसक अभिनंदन स्कूल के अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका ग्रेस पिंटो, विभागीय कॉर्डिनेटर रुबन फ्रांक, मुख्याध्यापिका, शिक्षकवृंद ने किया.

फोटो: भक्ति कातूरे