
जिला स्तरीय शालेय आर्चरी स्पर्धाएं प्रारंभ
जालना: क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय पुणे के अंतर्गत जालना जिला क्रीडाधिकारी कार्यालय और जालना जिला भीष्म आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से रविवार को नया मोंढा परिसर स्थित भीष्म आर्चरी मैदान पर जिला स्तरीय शालेय आर्चरी स्पर्धाएं प्रारंभ हुई.
स्पर्धा अंडर १४, १७ और १९ वर्ष के लडके और लडकियों के ग्रुप में संपन्न होगी. उद्घाटन अवसर पर जिला कोषागार अधिकारी सचिन धस, क्रीडाधिकारी डॉ रेखा परदेसी, एसोसिएशन के सचिव प्रकाश दूसेजा, डॉ पुनम दूसेजा, जाफराबाद के गटशिक्षणाधिकारी डॉ भरत वानखडे, सचिन टेकुर, विशाल इंगले, सुमित आम्लेकर, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हेमंत वर्मा, महेश सारस्वत आदि उपस्थित थे.
