
सेंट मेरिज स्कूल में उत्साह के साथ संपन्न हुई बैडमिंटन स्पर्धा
जालना: जालना शहर के सेंट मेरिज स्कूल के गोल्डन ज्युबली महोत्सव के तहत रविवार को स्कूल के अभिभावकों के लिए बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में पैरेंट्स ने भाग लेकर अपने खेल के हुनर को प्रदर्शित किया.
दो ग्रुप में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में ४० साल तक के उम्र का पहला तथा उसके ऊपर के उम्र वालों ने दूसरे ग्रुप में भाग लिया.
पहले ग्रुप का प्रथम पुरस्कार डॉ विजय राठोड ने जीता जबकि नितिन मालुसरे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
दूसरा ग्रुप में रमेश चव्हाण ने प्रथम तथा नितीन लोखंडे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.
विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के प्रधानाचार्य रेव्ह फादर मनोज के हाथों ट्रॉफी और नगद इनाम वितरित किए गए. प्रथम पुरस्कार के रूप में २ हजार ५०० रुपए नगद, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र तथा दूसरे पुरस्कार के रूप २ हजार १०० रुपए, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए.
इस समय फादर मनोज ने कहा कि जालना शहर के शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांती लाने वाली सेंट मेरीज् हायस्कूल का यह ५० वा सुवर्ण महोत्सव वर्ष है. जिसमें विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों के लिए भी विविध उपक्रम चलाए जाएंगे.
