हजरत सैय्यद गैब शाह बाबा उर्स उत्साह के साथ संपन्न

जालना: जालना शहर के मंठा रोड पर स्थित हजरत सैयद पीर गैब शाह (रजी) बाबा का उर्स उत्साह के साथ संपन्न हुए. शुक्रवार से शुरू हुए विविध कार्यक्रम आज रविवार की सुबह तक चले.

शुक्रवार को संदल माली के उपरांत गिलाफ और फूलों की चादर चढाई गई. इस दिन मगरिब की नमाज के बाद कुरआन खानी और मिलाद का कार्यक्रम पुरे उत्साह के साथ हुआ.

मुख्य कार्यक्रम १९ नवंबर शनिवार हुआ. इस दिन जियारत के लिए बड़ी संख्या में हर समाज के नागरिक शहर और जिले सहित अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पहुंचे. लंगर ए आम में भी बडी संख्या में लोगों ने लाभ लिया. मगरिब की नमाज के बाद संदलमाली कर मजार पर गिलाफ और फूलों की चादर चढाई गई. ईशा की नमाज के बाद चिराग रोशन किए गए इसके उपरांत महफिले समा भी उत्साह के साथ संपन्न हुई.

* उर्स के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की जेरे सरपरस्ती सैयद अख्तर अली शाह हुसैनी (गद्दीनशीन गोशा नशीन, सायगांव तहसील अंबाजोगाई) ने की. दरगाह के खादिम व मुतवली नसरुल्लाह खान लाला, मुनव्वर खान लाला, फिरोज खान, वसीम खान, फहीम खान, राजा खान, जाहेद खान, नवीद खान, शेख साबेर सहित अन्य ने परिश्रम किया.

* पुलिस महकमें और प्रशासन का किया स्वागत

उर्स के दौरान ग्रामीण पुलिस थाने के साथ ही जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला. जिसके चलते दरगाह के खादिम की ओर से पुलिस निरीक्षक रमेश जायभाय, उपनिरीक्षक सैयद मजीद, कांस्टेबल जारवाल, संदीप बेराड, किशोर जाधव, नितीन झोटे, जयसिंग बायस का विशेष रूप से सम्मान किया.

फोटो: जालना शहर के मंठा रोड पर स्थित हजरत सैयद पीर गैब शाह (रजी) बाबा के उर्स के लिए पुलिस द्वारा मिले सहयोग के चलते महकमे का दर्गा परिसर में स्वागत किया गया. इस समय नसरुल्ला खान लाला, मुनव्वर खान लाल सहित अन्य.