
श्रद्धा की नृशंस हत्या की निंदा, लेकिन अपराध को सांप्रदायिक न बनाने की अपील
*फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र मुस्लिमस ने दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की
जालना: फेडरेशन आफ महाराष्ट्र मुस्लिमस (एफएमएम) ने दिल्ली में 27 वर्षीय श्रद्धा वाकर की नृशंस हत्या की निंदा की है. एफएमएम ने हत्या की गहन जांच और परिवार को तत्काल न्याय देने की मांग की.
इस संदर्भ में एफएमएम के समन्वयक जालना के अब्दुल मुजीब ने कहा की फेडरेशन ने इस मामले को गंभीरता से लेकर सरकार के समक्ष कई मांगे भी रखी है. उन्होंने कहा की, आज जरुरत है की सभी समाज में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा को गंभीरता से लिया जाए. किसी भी तरह लापरवाही खतरनाक हो सकती है और इस तरह की अमानवीय घटनाओं को जन्म दे सकती है.
* लिव इन रिलेशनशिप सभ्यताओं और राष्ट्र की नींव को हिलाने का काम कर रहा है
शेख मुजीब ने कहा की घरेलू हिंसा को लेकर ऐतिहासिक समीक्षा और शोध पर जोर देने का समय आ गया है. इतिहास गवाह है की सिर्फ कानून बना लेने से घरेलू हिंसाएं कम नही होती इसके लिए सभी समाज तथा हर एक नागरिकों को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना जरूरी है. लिव-इन रिलेशनशिप जैसे चोचलों की समाज को कोई जरुरी नहीं है. इस तरह की हरकते परिवार प्रणाली का विनाश कर रही है जो हमारी सभ्यता और राष्ट्र की नींव है.
* अपराध को संप्रदायिक नहीं बनाने की अपील
शेख मुजीब ने कहा की जो घटना घटी है वो निंदनीय है तथा दोषी को सजा मिलनी जरूरी है. लेकिन ऐसे में अपराध की इस घटना का धुव्रीकरण करना तथा सांप्रदायीकरण किया जाना गलत है. इसका भी विरोध करना जरूरी है.
