
राकांपा ने मनाई टीपू सुल्तान जयंती
जालना: शेर ए हिंदुस्तान टीपू सुल्तान जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित टीपू सुल्तान चौक में अभिवादन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस समय राकांपा शहर उपाध्यक्ष तैय्यब बापू देशमुख, विजय कांबले, फिरोज अली मौलाना, फहाद चाऊस, आवेस खान, आमेर सिद्दीकी आदि उपस्थित थे.
