
टीपू सुल्तान ने अपने कार्यकाल में गांजा, अफीम और शराब पर बंदी लगाई थी – करीम बिल्डर
टीपू सुल्तान जयंती के उपलक्ष्य में शहर में विविध कार्यक्रम संपन्न
जालना: शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए जंग के मैदान पर शहादत हासिल की. टीपू सुल्तान का समावेश उन बादशाहों में होता है जिन्होंने अंग्रेजों की गुलामी कबूल करने से बेहतर जंग के मैदान में शहीद हो जाना कबूल किया. इतना ही नही इस महान राजा ने अपने दौर में प्रजा के हिंद में गांजा, अफीम और शराब जैसी नशीली चीजों पर पूरी तरह पाबंदी लगाते हुए जनता के हित में कई उपक्रम चलाए थे.
यह प्रतिपादन टीपू सुल्तान ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सैय्यद करीम बिल्डर ने किया. स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान की जयंती के उपलक्ष्य में आग ब्रिगेड की ओर से शहर में कई कार्यक्रम संपन्न हुए, गांधी चमन स्थित महिला व बाल अस्पताल में मरीजों के लिए चलाए गए उपक्रम के दौरान सैय्यद करीम बिल्डर बोल रहे थे. इस समय सय्यद करीम बिल्डर, डॉ गौल एमएस. गोकुल स्वामी, पूर्व नगरसेवक शेख शकील, सलीम काझी, एड सुभानी अयाज, शेख जमीर, मजहर सौदागर, मुजम्मिल कुरैशी, गणि खान, ईमरान बिल्डर, शेख मंसूर, ईलीयास मूसा, करीम लोहार बिल्डर, साजिद बिल्डर, अफसर मिर्झा, शून्नी पठान, शेख राजमहमद, शेख शकूर, सलमान बिल्डर, असलम पठान, शाहेद मिर्झा, अफजल खान, शेख सलीम आदि उपस्थित थे.
* खजाने की नही जनता की फिक्र थी सबसे ज्यादा
करीम बिल्डर ने कहा की जब राज्य में गांजा, अफीम और शराब पर पाबंदी लगा दी गई थी तब उनके प्रधान ने टीपू सुल्तान से कहा की इस पाबंदी के कारण राज्य के खजाने पर भारी परिणाम हो रहा है. इस पर टीपू सुल्तान ने साफ शब्दों में कहा की मुझे खजाने की नही जनता की फिक्र सबसे पहले है.
* आज के सत्ताधारियों को टीपू सुल्तान से काफी कुछ सीखना होगा
करीब बिल्डर ने कहा कि वही आज आजाद भारत में नशीले पदार्थों विशेष कर शराब को तो खजाना भरने का बड़ा स्रोत माना जाता है. यदि हम चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन का 2014 का सर्वे देखे तो देश में नशा करने वाले युवाओं में 65 फीसदी युवा 18 साल की उम्र के है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की 75 फीसदी आबादी नशे की आदी हो चुकी है. आज भारत में हर साल 9 लाख लोग की मौत तंबाकू के सेवन से होती है. आज के सत्ताधारियों के खजाने की लालच नहीं करते हुए नशे के व्यापार को पूरी तरह बंद करने की जरूरत है तभी देश का नौजवान गलत रास्ते पर जाने से बचेगा.
* नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा
करीब बिल्डर ने कहा की टीपू सुल्तान ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख सुभान अली, प्रदेश अध्यक्ष जहीरुद्दीन पठान के नेतृत्व में आने वाले समय में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा तथा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा. यदि जेल भरो आंदोलन भी करना पडे तो देश के युवाओं के हित में वो भी किया जाएगा. आभार गोकुल स्वामी ने माना.
