
डॉ सर्जेराव निमसे का किया सम्मान
जालना: बीड में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे स्वामी रामतीर्थ मराठवाडा विश्वविद्यालय नांदेड के पूर्व गुलगुरु शिक्षा विशेषज्ञ डॉ सर्जेराव निमसे का जालना स्थित मॉडल एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शेख वहीद ने सम्मान किया.
शेख वहीद ने बताया की जालना में उर्दू मीडियम के स्कूलों में शिक्षा के विकास को लेकर उनके साथ चर्चा हुई जिसमें उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के बदलते स्वरूप को लेकर चर्चा कर मार्गदर्शन भी किया.
