
राज्यपाल की फोटो को जूते मारकर किया निषेध
जालना: उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट के शिवसैनिकों ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा शिवराय को लेकर किए गए वक्तव्य का निषेध किया इस दौरान राज्यपाल की फोटो को जूते चप्पल मारते हुए जमकर नारेबाजी की गई,
रविवार को शिवसेना जिलाप्रमुख भास्कर अंबेकर के मार्गदर्शन में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में बडी संख्या में शिवसैनिक जमा हुए तथा राज्यपाल के विरोध में घोषणाबाजी करते हुए उनकी महाराष्टÑ से तत्काल हकालपट्टी करने की मांग की.
शनिवार को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय डी. लिट स्नातक समारोह के दौरान राज्यपाल ने शिवराया के विरोध में बयान दिया था. जिसको लेकर शिव प्रेमी आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. शिवसेना के ठाकरे गुट ने आज राज्यपाल को राज्य से बाहर करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस समय शहर प्रमुख बाला परदेशी, शहर प्रमुख दुर्गेश काठोठीवाले, युवा जिला प्रमुख शिवाजी शेजुल, विजय पवार, संदीप नाईकवाडे, युवा शहर प्रमुख अंकुश पाचफुले, किशोर नरवडे, चेतन भुरेवाल, अनिल अंभोरे, विनोद गड्डम, सोनु मेघावाले सहित शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
