सरकारी अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध हो तथा मेडिकल कॉलेज का काम भी शीघ्र शुरू हो

* राकांपा उपाध्यक्ष देशमुख ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

जालना: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जालना शहर उपाध्यक्ष तैय्यब बापू देशमुख ने आज जालना जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत को ज्ञापन सौंपकर जालना शहर के सरकारी अस्पताल तथा महिला बाल सरकारी अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ ही जालना के लिए मंजूर मेडिकल कॉलेज का काम भी शीघ्र शुरू करने की मांग की. 

इस समय दिए गए ज्ञापन में कहा गया की जालना शहर के सरकारी अस्पताल तथा महिला व बाल अस्पताल में सुविधाएं नहीं होने के कारण मरीज और परिजन परेशान हो रहा है.  डॉक्टर  और नर्स अपर्याप्त हैं. महिला व बाल अस्पताल में बाल विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को औरंगाबाद रेफर किया जा रहा है.  

सरकारी अस्पताल में सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करना पड रहा है या औरंगाबाद घाटी अस्पताल में जाना पड रहा है. दोनों ही हालत में गरीब मरीज परेशान हो चुका है तथा ऐसा लग रहा है जैसे सरकार ने गरीबों को मरने के लिए छोड दिया है.   

तैय्यब बापू देशमुख