
जिला स्तरीय शालेय योगासन स्पर्धा में आकांक्षा पाल प्रथम
जालना: जिला स्तरीय शालेय स्पर्धाओं के तहत १८ नवंबर को संपन्न हुए जिलास्तरीय शालेय योगासन स्पर्धा के १४ वर्ष लड़कियों के ग्रुप में आकांक्षा बृजेश पाल ने प्रथम स्पर्धा प्राप्त किया.

उसकी इस सफलता पर उसका अभिनंदन सेंट मेरीज् स्कूल के प्राचार्य फादर मनोज, क्रीडा शिक्षक मधुकर शेजवल, सतीर सर और चैतन्य योग केंद्र के शिक्षक वृंद ने किया. आकांक्षा को राष्ट्रीय हिंदी विद्यालय के शिक्षक योग गुरु बीएस पाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.


