तीर्थपुरी में पति पत्नी की पिटाई कर 40 तोले सोना लूटा

जालना।

जालना जिले के तीर्थपुरी स्थित उल्हासराव पवार के घर (खिडकीचा माला) में आज (शुक्रवार) तड़के करीब दो बजे सशस्त्र डकैती हुई.  इसमें पति-पत्नी की पिटाई कर करीब 40 तोला सोना लूट लिया।  इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे ने घटनास्थल का दौरा कर जांच करने का आदेश दिया है.

 इस बारे में अधिक जानकारी यह है कि आज (शुक्रवार) रात दो बजे तीर्थपुरी के (खिडकीचा माला) स्थित उल्हासराव पवार के घर में सात से आठ लुटेरे घुसे.  उल्हासराव पवार पति-पत्नी घर में सो रहे थे।  इसी दौरान लुटेरों ने पडोस के घर की कूंडियां बंद कर दी.  घर में हो रहे शोध और हंगामे से उल्हासराव पवार की नींद खुल गई।  उसने बगल के कमरे में सो रहे अपने छोटे भाई सुरेश पवार को आवाज दी तो वह उठकर बाहर आ गया.  लुटेरों ने उसे पीटा और उसकी पत्नी को पीटा.

कुल 40 तोला सोना जैसे सोने की चूड़ियां और पत्नी के हाथ में अंगूठियां और अलमारी में रखे सोने के गहने लूट लिए गए.

 लुटेरों ने बगल के घर के दरवाजे की कुंडी लगा दी थी।  लुटेरे इसी जगह से आए होंगे क्योंकि इस घर के बगल में एक खेत है. करीब बीस मिनट तक चोरों ने घर में तोड़फोड़ की.  सुरेश एकनाथ पवार को पीटा गया  उनकी अंगुली में चोट आई है.  लुटेरों ने सिर पर डंडे से वार कर उनकी पत्नी अनुराधा सुरेश पवार को घायल कर दिया.

 इस घटना की जानकारी मिलने पर गोंदी थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक लंका ने घटना स्थल का दौरा किया और इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी.  घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे, क्राइम ब्रांच के थानाध्यक्ष सुभाष भुंजग, थाने के पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन,सुभाष सानप आदि ने मौका मुआयना किया.  इस दौरान फिंगर प्रिंट व डॉग टीम को बुलाया गया.