जालना में सुन्नी इज्तिमा का आयोजन

जालना: सैयदना शेख अब्दुल कादिर जिलानी बगदादी (रजी) के उर्स के अवसर पर कदीम जालना स्थित इमाम अहमद रजा चौक में  20 नवंबर को मगरिब की नमाज के बाद से रात ९.३० बजे तक सुन्नी इज्तिमा का आयोजन किया गया है. 

जमात रजा ए मुस्तफा द्वारा आयोजित इस इजतेमा में मुफ्ती ए आजम महाराष्ट्र मुफ्ती महमूद अख्तर कादरी अमजदी रिजवी(मुंबई) प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की निजामत मौलाना अल्लाह बख्श अमजदी करेंगे. मुफ्ती गुलाम नबी अमजदी भी विविध विषयों को लेकर मार्गदर्शन करेंगे.  इस समय हाफिज रेहान रजा भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

इस समय नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान जमात रजा ए मुस्तफा द्वारा किया गया.