
हेलोवीन इवेंट में बच्चों ने डर को किया दूर
* पोदार जंबो किड्स का उपक्रम
जालना: पोदार जंबो किड्स में बच्चों को भूत-प्रेत तथा अंधविश्वास से फैले डर को दूर करने के उद्देश्य से आज हेलोवीन इवेंट का आयोजन किया गया था जिसके तहत बच्चों का विविध विषयों को लेकर मार्गदर्शन करते हुए उनके डर को दूर किया गया.

इस उपक्रम के तहत बच्चों ने छाया का पीछा करना, रोशीन के मदद से विविध जानवरों की परछाई बनाना जैसी क्रियाओं में भाग लिया. बच्चों को अवैज्ञानिक दृष्टीकोन को दूर कर वैज्ञानिक रूप से चीजों को जानने और समझने की दिशा में कोशिशें करने की अपील करने के साथ ही दूसरों का भी डर भगाने का महत्वपूर्ण काम करने की सलाह दी गई.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पोदार इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य अभिजीत दिवे, जंबो किड्स की मुख्याध्यापिका जयश्री शाह सहित शिक्षकवृंद और कर्मचारीवृंद ने परिश्रम किया.

फोटो: पोदार जंबो किड्स में आज बच्चों के लिए हेलोवीन इवेंट का आयोजन किया गया था.
