
शालेय जिमनास्टिक स्पर्धा प्रारंभ
जालना। क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, जिला क्रीड़ा परिषद और जालना जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान से 16 नवंबर को स्थानीय श्री एम एस जैन इंग्लिश स्कूल में जिला स्तरीय शालेय जिम्नास्टिक्स स्पर्धाएं प्रारंभ हुई.
इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी रेखा परदेसी के साथ ही मुख्याध्यापिका बी आर सारडा, प्रकाश दूसेजा जिमनास्टिक एसोसिएशन के सचिव गणेश ठाकरे, प्रशिक्षक मयूर राऊत,गोपाल पेंढारकर, अजय पहुरकर, राहुल सारस्वत, लखन राजपूत, मनोज पिछाड़े, नीरज जैन, कृष्णा जमधडे आदि उपस्थित थे.

बताया गया कि 18 नवंबर तक चलने वाली इन स्पर्धाओं के तहत रिदमिक जिम्नास्टिक, आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक और एक्रोबैटिक जिमनास्टिक के तहत विविध प्रतियोगिताएं संपन्न होगी. विजेता खिलाड़ियों का चयन विभागीय स्तर की स्पर्धाओं के लिए किया जाएगा.
18 नवंबर को पारितोषिक वितरण समारोह होगा. इस स्पर्धा को सफल बनाने के लिए जालना जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित अन्य कर रहे हैं.

