लायंस डिस्ट्रिक्ट द्वारा जालना में प्रांतीय स्तर पर सामूहिक विवाह समारोह

*सामूहिक विवाह समिति का गठन 

जालना:
लायंस प्रांत 3234 एच2 द्वारा जालना शहर में पहली बार सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है. २६ जनवरी २०२३ बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले इस उपक्रम के लिए जरूरी तैयारियां और नियोजन शुरू किया गया है. यह जानकारी विवाह समिति के सचिव मीनाक्षी दाड ने दी.
उन्होंने बताया कि लायंस प्रांत से पहली बार प्रांतीय स्तर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है. प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया की संकल्पना से इस आयोजन को किया जा रहा है. अतिवृष्टि से जनमानस पर संकट आया है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, इन सभी पहलुओं पर विचार करते हुए आमजन एवं जरूरतमंदों को कुछ सहायता दी जाए, इसी उद्देश्य से प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया, विवाह समिति अध्यक्ष अध्यक्ष कमलकिशोर बगड़िया, कोषाध्यक्ष सुशील पांडेय ने जालना में प्रांतीयस्तर पर सामुहिक विवाह समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है.

सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेने वाले नवविवाहितों को मणि-मंगलसूत्र, चेन, जोड़ावे, कपड़ा, साड़ी और घरेलू सामग्री जैसे बर्तन, बिस्तर, गद्दा आदि दिया जाएगा. मीनाक्षी दाड  ने  इस सामूहिक विवाह समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और अधिक जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की अपील की है: 87667 02525, 9975137182, 9422215756.

सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने के लिए प्रांतपाल पुरुषोत्तम जयपुरिया के मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह समिति का गठन किया गया है. अध्यक्ष के रुप में कमलकिशोर बगड़िया, सचिव मीनाक्षी दाड, कोषाध्यक्ष सुशील पांडेय, विनोद पवार, धर्मेंद्र कुमावत, राजेश कामड, अरुण मित्तल, सुभाष देविदान, कमलबाबु झुनझुनवाला, राजेश लुणिया, जयप्रकाश श्रीमाली, विजय गिनोडीया, किशोर पाटनी, राधेश्याम टिबडीवाल का समावेश है.