
माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सामूहिक एकादशी उत्सव समारोह
जालना: जालना जिला माहेश्वरी महिला संगठन ने वैतरणी एकादशी के अवसर पर पहली बार सामूहिक एकादशी उत्सव समारोह का आयोजन किया है.
जालना शहर के महेश भवन में रविवार २० नवंबर से नागेश गुरुजी पाथरुडकर के मार्गदर्शन में दोपहर 03.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक 13 दंपत्ति स्वतंत्र रूप से अलग-अलग हवन करेंगे.
सोमवार (21) की सुबह श्रद्धालु गाय की पूंछ से हवन स्थल पर वैतरणी नदी का प्रतिरूप बनाकर वैतरणी नदी को पार करेंगे. अंत में प्रसाद के साथ महोत्सव का समापन होगा.
बताया गया की भवसागर को पार करने के लिए वर्ष भर २६ एकादशी पूर्ण कर वैतरणी एकादशी का पालन करना वैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण है. माहेश्वरी समाज बंधुओं और महिलाओं को उत्सव में भाग बड़ी संख्या में भाग लेना का आह्वान माहेश्वरी महिला संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ निर्मला साबू, सचिव मिनाक्षी दाड, प्रकल्प प्रमुख सुवर्णा करवा, डॉ प्रतिभा करवा, मोनिका राठी, दीपाली टव्हाणी, सोनल तोतला, विमला बांगड आदि ने किया है.