
दहीफल खंदारे से साढ़े चार लाख रुपए के गांजे के पौधे जब्त
मंठा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर संजय देशमुख की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली कि मंठा तालुका के दहीफल खंदारे परिसर के गट क्रमांक 367 में प्रदीप थावरा राठौड़ खेत में गांजे की खेती कर रहा हैं.
इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर संजय देशमुख ने कृषि विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कल शाम दहीफल खंदारे में अचानक छापेमारी की.
इस समय खेत की फसल में गांजे के 23 स्वस्थ बड़े पौधे पाए गए.
पुलिस ने चार लाख 65 हजार रुपये कीमत के करीब 32 किलो गांजे के पौधे जब्त किए है.

मंठा थाने में पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख की शिकायत पर प्रदीप राठौड़ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक राउत द्वारा की जा रही है.
यह कार्यवाही पुलिस अधिक्षक डॉ अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजु मोरे, पुलिस निरीक्षक संजय देशमुख, उपनि बलभिम राऊत, उपनि दिपाली शिंदे, हेकॉ ९६१ ढवले, हेकाँ ३९० राजाले,हेकॉ८६ मेखले, हेका ३१० सुभाष राठोड, नापोको ८८३ मुंढे, नापोका ७७६, नापोकाँ ८१४ शाम गायके, पोक ३२२ दिपक आढे, पोका १६५८ मांगीलाल राठोड, पोका १६७४ विजय जुंबडे पोको१६२६ सुनिल इलग, पोकाँ १६५२ विशाल खेडकर, पोका १४०० आमटे, पोकों १६४९ आनंद ढवळे, पोकों १५६० हागवणे, पोकों २६१ विलास कातकडे, पोक १२८ मदने, पोक ११४९ राऊत. मपोना १३१९ फुलमाली, मपोका ६६३ बर्गे ने की.


