
हजरत सैय्यद गैब शाह बाबा उर्स की तैयारी जोरों पर
* मुराद और मनोकामना पूरी होने पर नारियल फुट जाते है. * राज्य भर से पहुंचते है अकीदतमंद
जालना: जालना शहर के मंठा रोड पर स्थित हजरत सैयद पीर गैब शाह (रअ) बाबा के उर्स को लेकर १८ और १९ नवंबर को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए है. दूर दराज से आने वाले लोगों की सुविधा के उद्देश्य से दरगाह परिसर में तैयारियां शुरु कर दी गई है.
* मुराद और मनोकामना पूरी होने पर फुट जाते है नारियल
जालना शहर की दुर्गाओं की पूरी जानकारी रखने वाले मुनव्वर खान लाला ने बताया की यह दरगाह गैबन शाह बाबा के रूप में राज्य भर में प्रसिद्ध है. यहां सभी धर्म और जाती के लोग पूरी आस्था के साथ अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है. इसमें खास बात यह है कि जिन लोगों की मुराद और मनोकामना पूरी होती है उन लोगों के नारियल अपने आप फुट जाते है. दरबार में आने वाले सभी लोगों की हाजिरी कबूल होती है. यही वजह है कि हर वर्ष आने वालों की संख्या बढ़ने लगी है. यहां पहुंचने वाले लोग बाबा की मजार के गिलाफ के नीचे नारियल रखते है.
उर्स को लेकर दरगाह परिसर में रंगरगोटी सहित अन्य जरूरी इंतजामों के काम पूरे किए जा रहे है.
* उर्स पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

उर्स को लेकर १८ नवंबर शुक्रवार को शाम मगरिब की नमाज के बाद कुरआन खानी और मिलाद का कार्यक्रम होगा. उर्स के मुख्य कार्यक्रम १९ नवंबर शनिवार को होंगे. इस दिन दोपहर में जोहर की नमाज के बाद लंगर ए आम का आयोजन होगा. मगरिब की नमाज के बाद संदलमाली कर मजार पर गिलाफ और फूलों की चादर चढ़ाई जाएगी. ईशा की नमाज के बाद चिराग रोशन किए जाएंगे. इसके उपरांत महफिले समा और कव्वाली का कार्यक्रम होगा. इस समय समीर ताज कव्वाल (औरंगाबाद), अजगर साबरी (भुसावल) भी अन्य कव्वालों के साथ उपस्थित रहेंगे.
* उर्स के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में दरगाह राजा बाग शेर सवार के मुतवली सैयद जमील मौलाना, मौलाना गुलाम जिलानी मिस्बाही, मियासाहब दर्गा के याशिन नजमोद्दीन, दरगाह निरगुन शाह बाबा के मुतवली सैय्यद लाल दादामिया जागीरदार, दरगाह गरीब शाह बाबा के मुतवली सैयद रईस सैयद सिराज, फिरोज खान, वसीम खान, फहीम खान, शाहिद खान, नवीद खान, जाहेद खान, ग्रामीण पुलिस थाने के रमेश जायभाय, एएसआई सैय्यद मजीद के साथ ही बड़ी संख्या में लोग पहंचेंगे. यहां आने वाले लोगों में जालना शहर और जिले के साथ ही औरंगाबाद, लातूर सहित अन्य जिलों से अकीदतमंद पहुंचते है.

उर्स के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान दरगाह हजरत सैय्यद पीर गैब शाह (रअ) बाबा के खादिम व मुतवली नसरुल्लाह खान लाला, मुनव्वरखान लाला, सैय्यद मको कोल्हापुरवाले आगा खान, सफर खान, बाबर लाला, सुभान खान, शेख साबेर, शेख मुदस्सिर, राजा आमिर खान, उमर रजा खान, अली रजा खान, राजा महमूद खान, सैयद इस्माईल, इरशाद खान, हाजिफ अनवर आदि ने किया है.