काव्य कोठारी ने राज्यस्तरीय पेंटिंग स्पर्धा में जीता इनाम

जालना: स्थानीय श्री एम एस जैन इंग्लिश स्कूल जालना के कक्षा सातवीं के छात्र काव्य रुपेश कोठारी ने बाल दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय पेंटिंग स्पर्धा में उत्तेजनार्थ पुरस्कार जीतकर जालना का नाम रोशन किया.
जालना के काव्य कोठारी को मुंबई में सम्मानित किया गया.
काव्य कोठारी का अभिनंदन करते हुए श्री एम एस जैन इंग्लिश स्कूल के मुख्याध्यापिका बीआर सारडा. इस समय उपस्थित कला शिक्षक रमेश काले.

मुंबई में 14 नवंबर को संपन्न हुई इस राज्य स्तरीय स्पर्धा में काव्य का विशेष रुप से उल्लेख करते हुए जेजे स्कूल आफ आर्ट्स के पूर्व प्राचार्य नितिन केनी ने उसके कार्य की सराहना की और कहा कि काव्य निश्चित ही क्षेत्र में महारत हासिल करेगा.

काव्य कोठारी का जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स मुंबई के प्राचार्य नितिन केनी ने विशेष रूप से अभिनंदन कर उसके कार्य की सराहना की. इस समय काव्य का मार्गदर्शन करने वाले कला शिक्षक रमेश काले.

काव्य की सफलता को लेकर बुधवार को श्री एमएस जैन इंग्लिश स्कूल में उसका विशेष रुप से अभिनंदन किया गया. उसका मार्गदर्शन करने वाले कला शिक्षक रमेश काले को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल की मुख्याध्यापिका बीआर सारडा सहित शिक्षक वृंद और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.