जीवनशैली में उचित बदलाव और दवाओं से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है – डॉ राजेश सेठिया

जीवनशैली में उचित बदलाव और दवाओं से मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है - डॉ राजेश सेठिया
* मधुमेह जीवन साथी है इसे जड से खत्म नहीं किया जा सकता

जालना: मधुमेह एक वास्तविक जीवन साथी है. इसे जड़ से खत्म नहीं किया जाता है लेकिन अगर दवा और जीवन शैली में सुधार किया जाए तो संभावित बीमारियों को कम किया जा सकता है. यह प्रतिपादन मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश सेठिया ने विश्व मधुमेह दिन के अवसर पर किया.
लायंस क्लब गोल्ड ग्रुप द्वारा रूबी अस्पताल में आयोजित मधुमेह और बल्डप्रेश जांच शिविर में डॉ सेठिया ने आगे कहा कि मधुमेह जीवनसाथी (दूल्हे राजा)की तरह होता है जो अपने साथ बारात में ब्रेन स्ट्रोक, हृदय रोग, किडनी विकार, ग्लूकोमा और मोटापा आदि को भी लेकर आता है. उन्होंने कहा की मधुमेह शरीर के लगभग हर अंग को प्रभावित करता है.

फोटो: लायंस क्लब गोल्ड ग्रुप द्वारा रूबी अस्पताल में आयोजित मधुमेह और बल्डप्रेश जांच शिविर संपन्न हुआ.

इस समय मंच पर डॉ सूरज सेठिया, गोल्ड के अध्यक्ष अशोक हुरगट, पूर्व प्रांतपाल विजय बगडिया, झोन चेयर परसन किशोर गुप्ता, सुशील पांडे के साथ ही एड सीताराम धन्नावत उपस्थित थे.

इस शिविर में मधुमेह ग्रस्त मरीजों को जीवन शैली आहार विहार को लेकर मार्गदर्शन कर जरुरी परामर्श भी दिया गया तथा नियमित जांच और समय पर दवा लेने की सलाह दी गई.

डॉ राजेश सेठिया का स्वागत रामकुमार अग्रवाल और शरद जायसवाल ने किया. जबकि डॉ सूरज सेठिया का स्वागत नरेंद्र मोदी और संतोष मुथा ने किया.

इस समय लायन हनुमान भारुका, आशा बगडिया, गीता गुप्ता, प्रेमलता मोदी, प्राइड की अध्यक्षा साधना सेठिया, लक्ष्मीकांत कंकाल, लक्ष्मण पोपट, रमेशचंद्र अग्रवाल, सुभाष विनायक, पवन सेठिया, दालचंद बोथरा आदि उपस्थित थे.