नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो के नारों से गुंज उठा जालना शहर

* सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में हजारों की संख्या में रैली में शामिल हुए लोग
* विधायक कैलाश गोरंट्याल के नेतृत्व में निकाली गई यात्रा रही सभी के आकर्षण का केंद्र

जालना: सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में सोमवार को जालना शहर में विधायक कैलास गोरंट्याल के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में पूरा शहर नफरत छोडो-भारत जोड़ो के नारों से गुंज उठा. पुराना जालना से नया जालना तक निकाली गई इस यात्रा का जगह -जगह पर जमकर स्वागत किया गया.

जालना जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से 14 नवंबर सोमवार को सुबह 11.30 बजे विधायक कैलाश गोरंट्याल के नेतृत्व में भव्य पदयात्रा मोती बाग से छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुई. इस अवसर पर विधायक कैलाश गोरंट्याल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय लाखे पाटील, राकांपा नेता इकबाल पाशा, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आरआर खडके, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख महमूद, युवा नेता अक्षय गोरंट्याल, तहसील अध्यक्ष वसंत जाधव, महिला कांग्रेस जिल्हाध्यक्षा नंदाताई पवार, सेवादल जिला कार्याध्यक्ष अब्दुल रफिक, तालुका अध्यक्ष सय्यद मुंशी गणेश राऊत, बाबुराव सतकर, एड कुºहाडे, चैतन्य जायभाये, राम सावंत, अशोक साबले आदि इस रैली में प्रमुख रूप से शामिल थे.

सांसद राहुल गांधी ने समाज में भाईचारा, सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता और भारत के संविधान को बनाए रखने का आह्वान करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. देश के अन्य राज्यों के साथ ही अब महाराष्ट्र में भी इस यात्रा को भरपूर समर्थन हर तबके के नागरिकों द्वारा मिल रहा है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान-मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों, समस्याओं जैसे मुद्दों से देश की जनता परेशान है. छोटे कारोबारियों की समस्या जीएसटी आदि मुद्दों को सामने रखा देश की जनता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से निकाली गई यात्रा को जालना से भी भरपूर समर्थन मिला.

फोटो: विधायक कैलाश गोरंट्याल के नेतृत्व में शहर में सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में निकाली गई पदयात्रा को भरपूर सफलता मिली. यात्रा में शामिल लोगों का जगह जगह पर स्वागत किया गया.
फोटो: पदयात्रा के साथ चल रहा कलापथक सभी के आकर्षण का केंद्र रहा.

पुराना जालना के मोती बाग से लगाकर नया जालना के मामा चौक तक जिस जिस इलाके से पदयात्रा गुजरी वहां पर विधायक कैलाश गोरंट्याल और अन्य मान्यवरों का फुल बरसाकर जमकर स्वागत किया गया तथा नफरत छोडो भारत जोडो नारे को बुलंद किया गया. यात्रा में शामिल लोगों के स्वागत के लिए हर रास्ते पर दोनों ओर बडी संख्या में शहर के लोग खड़े नजर आए.

पदयात्रा जब मामा चौक पहुंची तब वहां इस यात्रा ने विशाल सभा का रूप ले लिया. इस समय देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में अभिवादन किया गया. इस समय विधायक कैलाश गोरंट्याल, डॉ संजय लाखे पाटील, शेख महेमूद, नंदा पवार ने सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मार्गदर्शन किया.

* कलापथक रहा आकर्षण का केंद्र

इस पदयात्रा के दौरान कलापथक द्वारा जगह जगह पर जनजागृति करते हुए देश में एकता और अखंडता बनाए रखने को लेकर लोगों को प्रेरित किया. यह कला पथक आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा.

इस समय राकापा शहराध्यक्ष नंदकिशोर जांगड़े, नंदकिशोर जांगडे, ज्ञानदेव पायगव्हाणे, ज्ञानेश्वर भांदरगे, जग्गु भरतिया, महाविर ढक्का, रमेश गौरक्षक, रहिम तांबोली, शरद देशमुख, राहुल हिवराले, धर्मा खिल्लारे, एकबाल कुरेशी, नवाब डांगे, अ. बासेद कुरैशी, वाजेद खान, जीवन सले, श्रावण भुरेवाल, आरिफ खान, विनोद रत्नपारखे, संजय भगत, विनोद यादव, जावेद बेग, शेख शमशोद्दीन, सय्यद करीम बिल्डर, डॉ विशाल धानुरे, मुस्तकीम हम्दुले, मोहन इंगले, शेख शकील, शेख वसीम, नारायण वाढेकर, अंजेभाऊ चव्हाण, संतोष माधेवाले, फकीरा वाघ, करन जाधव, गणेश वाघमारे, बाबासाहेब सोनवणे, सय्यद मुश्ताक, अब्दुल हमीद, रमेश सातपुते, सुषमाताई पायगव्हाणे, संगीता पाजगे, शितलताई तनपुरे, चंदाताई भांगडीया, मंगलताई खांडेभराड, मथुराबाई सोलंके, वंदना भालेराव, मंदा पवार, बद्री भन्साडे, मनोहर उघडे, वल्लभ कुलकर्णी, डॉ संजय रूईखेडकर सहित बड़ी संख्या में विविध पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित थे.

* शिवसेना के भास्कर आंबेकर ने भी सांसद राहुल गांधी की कोशिशों का किया समर्थन

शिवसेना जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर ने कहा कि देश में नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है. ऐसे में देश के सभी समाज के नागरिकों को एक साथ एकजुट करने का प्रयास जो भी करेगा उसका समर्थन करना सभी के लिए जरूरी है. सांसद राहुल गांधी ने भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने के उद्देश्य से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. इस यात्रा को शिवसेना का समर्थन है.