सेंट जॉन्स और रेयान इंटरनेशनल स्कूल औरंगाबाद में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया

औरंगाबाद शहर के सेंट जॉन्स और रेयान इंटरनेशनल स्कूल में आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई. इस अवसर पर स्कूल में चाचा नेहरू का अभिवादन कर उनकी जीवनी पर मार्गदर्शन किया गया.

स्कूल के स्टाफ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रूबन फ्रैंक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

स्कूल के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए गीत और नाटिका प्रस्तुत कर उन्हें यह बताया कि विद्यार्थी जीवन काल भविष्य को संवारने का स्वर्ण काल होता है. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रुबन फ्रैंक ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें अपना बचपन पूरे उत्साह के साथ जीने की सलाह दी साथ ही कहा कि आज ही भविष्य के लिए मेहनत करना शुरू कर दे क्योंकि आज के बच्चे ही इस देश को विश्व में सरताज बनाएंगे. इस समय स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ एएफ पिंटो, संचालिका मैडम ग्रेस पिंटो के संदेश को सभी को सुनाया गया. स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विविध उपक्रम चलाए गए जिसमें सभी ने शिरकत की.

औरंगाबाद शहर के सेंट जॉन्स और रयान इंटरनेशनल स्कूल में आज बाल दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों और स्कूल के स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.