राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया युवा सेना ने

राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया युवा सेना ने
जालना: हाल ही में सूरत में संपन्न हुई राष्ट्रीय कुडो स्पर्धा में 36 पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का रविवार को जालना शहर युवा सेना की ओर से सम्मान किया गया.
युवा सेना शहर प्रमुख अंकुश पाचफुले द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में शिवसेना जिलाप्रमुख भास्करराव आंबेकर, पूर्व जिप अध्यक्ष अनिरुद्ध खोतकर, शहर प्रमुख बाला परदेसी, युवासेना विस्तारक भरत सांबरे, युवासेना जिलाप्रमुख शिवाजी शेजुल, शहर प्रमुख घनश्याम खाकीवाले, दुर्गेश काठोठीवाले, पूर्व नगरसेवक विजय पवार, युवा नेता अश्विन आंबेकर, युवा सेना तहसील प्रमुख संदीप मगर, रामेश्वर केरल, भागवत भुतेकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
इस समय जिला प्रमुख भास्कर अंबेकर ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें विश्व स्तर पर भारत का परचम लहराने की शुभकामनाएं दी. आयोजक अंकुश पाचफुले ने कहा की महाराष्ट्र की टीम में जालना की एकमात्र टीम थी जिसे ३६ पदक मिले.
इस अवसर पर प्रशिक्षक दत्ता पवार, अनिकेत भुतेकर, अभिषेक उदेवाल, धीरज गुप्ता, सुमित भवर, गौरव आजगे, रोहित जैस्वाल, राजवीर चौधरी के साथ ही विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में अभिभावक और युवा सेना के पदाधिकारी और सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

फोटो: हाल ही में सूरत में संपन्न हुई राष्ट्रीय कुडो स्पर्धा में 36 पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का रविवार को जालना शहर युवा सेना की ओर से सम्मान किया गया.