जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन

जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन
* लायंस क्लब प्राइड ग्रुप का उपक्रम


जालना: लायंस क्लब आॅफ जालना प्राइड ग्रुप की ओर से पूर्व प्रांतपाल विजयकुमार बगडिया के हाथों छबुबाई आंबेकर को सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई गई ताकी इसके जरिए वो अपनी और परिवार की जीविका चला सके.
इस अवसर पर रामकुमार अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, पवन सेठिया, अशोक मिश्रा, कमल गोयल, आशा बगडिया, गीता गुप्ता, झोन चेअरमन किशोर गुप्ता, गोल्ड के अध्यक्ष अशोक हुरगट उपस्थित थे.

फोटो: लॉयन्स क्लब गोल्ड ग्रुप द्वारा जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई गई.