जेपीसी बैंक और मर्चंट बैंक के चुनाव कराने की मांग
जालना: जिला उप निबंधक को ज्ञापन देकर शहर की जेपीसी बैंक और मर्चंट बैंक के चुनाव करवाने की मांग शेअर धारक सुरेश सदगुरे ने की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि इन बैंकों के संचालक मंडल का कार्यकाल दो साल पहले ही समाप्त हो चुका है. बैंकों में नियमों को ताक पर रख कर्ज वितरण करने, कर्मचारी भर्ती करने का भी आरोप लगाया गया है. कई जगह पर तो बैंक के कर्मचारी संचालकों के घरों पर काम करते भी नजर आ रहे है.
इसलिए बैंकों का चुनाव करवाया जाए साथ ही कितने शेअर होल्डर की मौत हो चुकी है इसकी भी जानकारी सभी शेयर होल्डर्स को देने की मांग की गई है. बैंकों में नियमों को ताक पर रख किए गए कामों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की इस ज्ञापन के तहत की गई है.