बीमारी से पीड़ित आवारा कुत्तों का बंदोबस्त हो


जालना: जालना शहर के प्रत्येक वार्ड में इन दिनों कुत्तों की संख्या बढ़ गई है. हर सड़क और चौराहे पर २०-२५ कुत्तों का झुंड लोगों के लिए आंतक बन चुका है. इसमें बिमार कुत्ते भी है जिससे सभी के स्वास्थ्य को खतरा पहुंच सकता है. इसलिए नियमों के अनुसार बीमारी से ग्रस्त कुत्तों के साथ ही आवारा कुत्तों का भी बंदोबस्त करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश रामदास सदगुरे ने जालना नप मुख्याधिकारी संतोष खांडेकर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है की इन आवारा कुत्ते के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे गांव के लोगों शहरों में कुत्ते लाकर छोड रहे है जिस कारण शहर में कुत्तों की संख्या तो बढ़ ही रही है इसमें भी बीमारी से ग्रस्त कुत्तों की संख्या काफी अधिक है.
शहर के फुले मार्केट, अलंकार टॉकिज, गवली पुरा, खडकपुरा, कबाड़ी महोल्ला, पोलास गल्ली, बरवार गल्ली, रहेमान गंज, देऊलगांवराजा रोड, सिंधी मंदिर, उतार गल्ली, दगार्बेस, रामनगर, पुलिस कॉलनी, बागवान गल्ली आदि इलकों में कुत्तों के झुंड के झूंड लोगों की परेशानी का सबब बन चुके हैै.

फोटो: जालना शहर में बीमारी से ग्रस्त आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश सदगुरे ने नप मुख्याधिकारी संतोष खांडेकर को ज्ञापन सौंपा.