
शौचालय बनाने तथा पेट्रोल पंपों पर भी सुविधा देने की मांग
जालना: जालना शहर के मुख्य बाजार के साथ ही अन्य इलाकों में भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है. शहर के सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के साथ ही शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर लोगों के लिए शौचालय सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सर्वधर्म समभाव संघर्ष आॅटो रिक्षा युनियन जिलाधिकारी डॉ विजय राठोड को ज्ञापन सौंपा गया.
हाल ही में जेष्ठ नागरिक राधेश्याम जायसवाल ने इस मुद्दे को उठाकर घर से बाहर काम से निकलने वाले जेष्ठ नागरिकों को होने वाली तकलीफ का अहसास कराया था तथा शौचालय समय पर नहीं जाने के कारण होने वाली बेइंतहा परेशानी के बारे में बताया था.
इसी के चलते जालना जिलाधिकारी को एक बार फिर ज्ञापन देकर यह मुद्दा उठाया गया तथा कहा गया की शहर में जगह जगह शौचालयों का निर्माण किया जाए साथ ही सभी पेट्रोल पंप पर अनिवार्य रूप से शौचालय बनाकर यहां पर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि नागरिकों की समस्या का निराकरण हो सके. पेट्रोल पंप पर शौचालय सुविधा २४ घंटे उपलब्ध कराने की मांग की सर्वधर्म समभाव संघर्ष आॅटो रिक्षा युनियन ने की.
इस समय जिलाधिकारी डॉ राठोड से मिलने पहुंचे शिष्टमंडल में दिलीप कोसंदल, रंजित सावजी, वामन कदम, संजू कोमटवार, गोपी मोहिते, रिजवान शेख, सुभाषराव पायदाणे, संजय राऊत, विठ्ठल शिंदे, एड महेश धन्नावत का समावेश था.
