अंतर्राष्ट्रीय एक्स-रे दिवस के अवसर पर बेघर आश्रय केंद्र में कार्यक्रम संपन्न


जालना: जालना जिला रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शहरी बेघर आश्रय केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय एक्स-रे दिवस मनाया.
एक्स-रे के जनक डॉ विलियम रॉनसन ने नवंबर 1895 में एक्स-रे की खोज की थी. उनका आविष्कार (आज सिटी स्कैन, एक्स-रे के साथ) मानव शरीर में बीमारी का निदान करने में मदद करता है. उनके इस महान कार्य को लेकर उपस्थित मान्यवरों ने उनका विशेष रुप से अभिवादन किया.
इस अवसर पर नगरीय बेघर आश्रय केंद्र में अनाथ महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को भोजन वितरण किया गया. इस डॉ सुरेश साबू, डॉ राहुल पाटील, डॉ राजेंद्र राख, डॉ निर्मला साबू, डॉ भंसाली, डॉ आशुतोष सोनी, डॉ उत्तम कांगणे, डॉ विष्णु आधाने, रामेश्वर वाघमारे, राजेंद्र कुलकर्णी, अनिल पाखरे, सुदाम वेताल, अरबाज काश्मी, शेख नवाज, चेतन दिस्वरे, शेख रब्बानी य् सहित एक्स-रे विशेषज्ञ और तकनीशियन मौजूद थे.

फोटो: जालना जिला रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से शहरी बेघर आश्रय केंद्र में अंतर्राष्ट्रीय एक्स-रे दिवस मनाया.